पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को साढ़े आठ हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गयी. राज्य में गुरुवार को 215 नए कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8488 हो गई है. नए संक्रमित मरीज राज्य के 33 जिलों में पाए गए हैं. इसमें से 6480 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो गई है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के एक लाख 81 हजार 148 लोगों की जांच जा चुकी है.
बिहार में 10 से 11 दिनों में ठीक हो रहे हैं मरीज
बिहार में औसतन 10 से 11 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. यह बड़ी उपलब्धि है. अभी तक कुल 85 फीसदी पुरुष और 15 फीसदी महिला मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. 21 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले 60 फीसदी मरीज हैं जबकि प्रति दस लाख लोगों पर देश में मृत्यु दर जहां 11 है, वहीं बिहार में केवल 0.45 फीसदी है. अभी तक 56 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिसमें 53 पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं.
कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों के लिए पीएमसीएच में बना अलग वार्ड
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पीएमसीएच अपने डॉक्टरों और नर्सों समेत दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों का खुद इलाज करेगा. इन्हें कहीं और नहीं भेजेगा. इसके लिए गुरुवार को पीएमसीएच में 18 बेडों का अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें आम मरीजों को नहीं रखा जाएगा. इसमें सिर्फ पीएमसीएच के डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. ऐसा राज्य में पहली बार हुआ है कि इनके लिए अलग आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. पीएमसीएच की कैंटीन के ऊपर स्थित ब्वायज कॉमन रूम को इसके लिए आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है.
एक दिन में सर्वाधिक 374 लोग हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में कोरोना को पराजित करने का सिलसिला जारी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 374 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की है. अब तक राज्य के कुल 77.5 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.