द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में विगत 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 324 मामले सामने आए हैं. जहानाबाद 50, समस्तीपुर 24, कटिहार 19, रोहतास 18, गोपालगंज 17, समस्तीपुर 15, पूर्वी चंपारण और बक्सर 11-11, लखीसराय नौ, बेगूसराय और शेखपुरा आठ-आठ, पूर्णिया और गया सात-सात, वैशाली चार, मुंगेर तीन, मधुबनी, सुपौल, शेखपुरा और पश्चिमी चंपारण दो-दो और पटना, बांका व खगड़िया में एक-एक मरीज मिले हैं. 24 घंटे में मिले पॉजिटिव मामलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1987 हो गई है. बुधवार की दोपहर तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल सख्या 1663 थी.
24 घंटे में ठीक हुए 22 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे के अंदर 22 और मरीजों ने माहमारी को परास्त किया है. अब तक 593 संक्रमित कोरोना को पराजित कर चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक लौटे सात लाख प्रवासियों में से 12 हजार से अधिक प्रवासियों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 1086 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक पॉजिटिव वे हैं जो नई से लौटे हैं. उनके मुताबिक दिल्ली से लौटे 296 प्रवासी पॉजिटिव मिले हैं. महाराष्ट्र 253, गुजरात 180, हरियाणा 66 और पश्चिम बंगाल से लौटे 58 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.