द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में सोमवार को कुल 103 मरीज मिले, जिसमें एक मरीज की मौत भी हुई थी. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1423 हो गई है. जबकि इस महामारी से अबतक 494 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार के आखिरी और अंतिम अपडेट में 31 मरीज मिले थे.
आपको बता दें कि सोमवार को सर्वाधिक 31 मरीज गोपालगंज से मिले हैं. वहीं बेगूसराय 15, सहरसा सात, सुपौल सात, खगड़िया, नवादा, पूर्णिया कटिहार, शिवहर, सीतामढ़ी और पटना से एक-एक, नालंदा छह, भागलपुर चार, अरवल दो, मुंगेर सात, सारण तीन, मुजफ्फरपुर पांच, वैशाली चार, कटिहार दो, मधुबनी चार और भोजपुर कैमूर संक्रमित मिले. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी थी.