पटना : बिहार में कोरोना वायरस की रफतार धीमी हो चुकी है. सूबे में शनिवार को एक नए मरीज मिले. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,26,231 हो गई है. राजधानी पटना में एक मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,83,103 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 7,14,119 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.33 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को केवल पटना में एक मरीज मिले हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में विगत 24 घंटे में आठ मरीज स्वस्थ हुए. सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं.