पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. गुरुवार को एक साथ 15 नए मरीज मिले. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,25,549 हो गई है. राजधानी पटना में दो नए मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,32,067 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 7,15,721 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 178 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.63 है. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अबतक 9,649 हो गई है.
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को आई रिपोर्ट इस बात का दावा करती है. क्योंकि बिहार के 38 में से 28 जिलों में गुरुवार को एक भी नए केस नहीं मिले. इसके अलावा जिन जिलों में नए मरीज मिले भी उनकी संख्या एक-दो या फिर तीन ही है. अगर ऐसे ही केस की संख्या में गिरावट आती रही तो बुहत जल्द ही बिहार को कोरोनामुक्त घोषित कर दिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भोजपुर एक, गया एक, कटिहार तीन, नवादा एक, पटना दो, सहरसा एक, समस्तीपुर दो, सीतामढ़ी एक, वैशाली एक, और बिहार के बाहर दो मरीज मिले हैं.