द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में बुधवार को पटना के नौ पॉजिटिव समेत कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1663 होे गई है. बुधवार को और 37 संक्रमितों ने इस महामारी को पराजित करने में सफलता हासिल की है. 37 लोगों के बीमारी मुक्त होने के बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 571 हो गई है.
पूर्वी चंपारण से मिले 26 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना से एक फिर नौ संक्रमित मिले हैं, बाढ़ छह, मोकामा, बख्तियारपुर और नौबतपुर से एक-एक संक्रमित है. नौ नए मामले के बाद पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 176 हो गई है. जिसमें अबतक 46 लोग महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं.
पटना के अलावा पूर्वी चंपारण 26, बक्सर 21, भागलपुर 14, नालंदा आठ, बांका 12, खगड़िया 15, मधुबनी छह, सुपौल चार, दरभंगा छह, भोजपुर छह, सीवान नौ, नवादा सात और कटिहार से एक संकमित मिले हैं.