पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को सात हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई. गुरुवार को राज्य में 100 नए कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7040 हो गई है. इसमें से 4961 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो गई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के 139584 लोगों की जांच की जा चुकी है.
पटना में गुरुवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
पटना में गुरुवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 12 अकेले नौबतपुर के हैं और छह बाढ़ के रहने वाले हैं. वहीं अन्य मरीजों में से एक गर्दनीबाग, एक जगनपुरा, तीन खाजेकला, एक मालसलामी और एक मसौढ़ी का रहने वाला है. इनमें से गर्दनीबाग का मरीज 56 वर्षीय पुरुष है और जगनपुरा का मरीज 27 वर्षीय पुरुष है. खाजेकला के तीन लोगों में से एक 44 वर्षीय महिला, दूसरा 40 वर्षीय पुरुष और तीसरी 70 वर्षीय महिला है.
मालसलामी का कोरोना पॉजिटिव 36 वर्षीय युवक है जो कि मुंबई से लौटा है. वहीं नौबतपुर के 12 पॉजिटिव मरीजों में से सभी पेठिया बाजार गांव के रहने वाले हैं. बाढ़ के छह पॉजिटिव मरीजों में से सभी मोकिमपुर गांव के रहने वाले हैं. इनमें से तीन सूरत, एक दिल्ली से, एक नोएडा से और एक हरियाणा से लौटा है. जबकि, मसौढ़ी का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से लौटा है. वहीं, आइजीआइएमएस में भर्ती एक मरीज गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज की उम्र 72 वर्ष है और वह बुधवार को आइजीआइएमएस में भर्ती हुआ था. उसे छाती रोग विभाग में भर्ती किया गया था.जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया.
पटना में कल 5 की हुई कोरोना से मौत
कोरोना से जंग के बीच गुरुवार को पटना के दो अस्पतालों में भर्ती पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई. पहली बार एक ही दिन में पटना से एक साथ इतनी मौतें हुई हैं. इतना ही नहीं, गुरुवार को पटना के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. पिछले कई दिनों से पटना में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या दस से कम रह रही थी. कोरोना से मरने वाले मरीजों में से दो एनएमसीएच में भर्ती थे, वहीं तीन पटना एम्स में भर्ती थे.
बिहार में कोरोना की वर्तमान हालत
गुरुवार शाम की जानकारी के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में और 185 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में आज तक कुल 7040 संक्रमित मिले हैं और 4961 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 44 लोगों की अब तक मौत हुई है. यह जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है.