पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को 30,066 तक पहुंच गई. पिछले दो दिनों में 1502 नए केस मिले. पटना जिला 452 नए केस समेत 4479 संक्रमितों के साथ टॉप पर बना हुआ है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1135 संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 19,876 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेट फिर सुधर कर 66.11 फीसदी हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से तीन प्रतिशत अधिक है. इधर, पिछले 24 घंटे में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. अब तक 208 यानी 0.69 फीसदी संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब 1.8 फीसदी कम है. राज्य में अभी 9981 संक्रमित एक्टिव हैं. राज्य में कोरोना से अबतक 208 लोगों की मौत हो चुकी है.
एसकेएमसीएच में भी होगी प्लाज्मा थेरेपी
बिहार में पटना एम्स के बाद अब मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भी जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज शुरू होगा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की दर घट कर 8.7 फीसदी पर आ गई है. वैक्सीन तैयार करने के प्रयास भी जारी हैं, लेकिन विपक्ष केवल भय का वातावरण बनाने में लगा है. भागलपुर प्रमंडल का कोविड सेल अब 12 घंटे काम करेगा. कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए 50 हजार एंटीजन किट खरीदे जा रहे हैं.
35 जिलों में नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 35 जिलों में नए केस मिले, जिनमें सर्वाधिक पटना के 278 पॉजिटिव शामिल हैं. इसके अलावा रोहतास 67, भागलपुर 48, पूर्णिया 47, जमुई 34, सारण 37, सीतामढ़ी 32, औरंगाबाद व गया 29-29, भोजपुर 22, बक्सर 19, गोपालगंज 16, कटिहार 14, नालंदा 12, लखीसराय 11, सीवान 10, किशनगंज नौ, मधेपुरा आठ, नवादा सात, समस्तीपुर व शेखपुरा छह-छह, शिवहर पांच, खगड़िया व वैशाली चार-चार, अरवल व मुंगेर तीन-तीन, जहानाबाद व कैमूर दो-दो और पश्चिम चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व बांका में एक-एक नए केस पाए गए.