द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से आंकड़े लगातार शतक लगा रहे हैं. सोमवार को भी अभी तक 163 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके पहले रविवार को कोरोना के और 180 मामले मिले थे. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2737 हो गई है. इनमें 1897 एक्टिव केस हैं जबकि, अब तक 733 लोग महामारी को परास्त कर चुके हैं. रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई. मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है. खास बात यह भी है कि राज्यत के अधिकांश मामले प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हैं. सूबे में करीब 729 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
सोमवार को अभी तक मिले 163 नए मामले
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में कोरोना के 163 नए मामले मिले हैं. आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा शतक लगा लिया है.
पहली रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार की पहली रिपोर्ट में 69 नए मरीज मिले. इसके अनुसार सहरसा में 11, दरभंगा में 10, कटिहार व बेगूसराय में नौ-नौ तथा अररिया में छह नए मामले मिले हैं. गोपालगंज, मधुबनी, खगड़िया व दरभंगा में तीन-तीन, सारण, औरंगाबाद व मुंगेर में दो-दो नए मामले मिले हैं. भोजपुर, शेखपुरा, समस्तीनपुर, लखीसराय, मधेपुरा और रोहतास में एक-एक नए मामले मिले हैं.
दूसरी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार 43 नए मरीज मिले हैं. इसके अनुसार, सहरसा में 10, पटना में आठ, मधुबनी में सात, भोजपुर छह, अरवल, सुपौल व भागलपुर में तीन-तीन, सीवान में दो तथा नालंदा में एक मरीज मिले हैं.
तीसरी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार की तीसरी रिपोर्ट के अनुसार 51 नए मरीज मिले हैं. इसमें सीतामढ़ी में 11, वैशाली में नौ, बेगूसराय में आठ, औरंगाबाद में सात, पश्चिमी चंपारण में पांच, गया में चार, कटिहार में दो तथा मुजफ्फरपुर व सारण में एक-एक मरीज मिले हैं.
