पटना : बिहार सरकार ने अगले 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 20 हजार सैंपलों की जांच का लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया है. इसी बीच राज्य में कोरोना के 2028 नए मामले पाए गए. ए नए संक्रमित दो दिनों में पाए गए. बुधवार को 1445 तो मंगलवार को 637 नए संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48,001 हो गई है. वहीं 31,673 लोग स्वस्थ हो गए हैं. राज्य का रिकवरी रेट गुरुवार को 65.98 रहा. कोरोना संक्रमित होनेवालों में अब तक 285 की मौत हो गई है.
सासाराम में अबतक 1160 संक्रमित ठीक हुए
जिले में कुल 2013 संक्रमित मरीजों में से 1160 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इस आलोक में सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के संक्रमित मरीजों में से 1160 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब जिले में एक्टिव केस 839 हैं, जिसमें 98 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व 742 होम कोरेंटिन हैं. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज में से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंगेर में एक हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित
जिले में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को जिले में 14 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसमें नौ पुरुष व पांच महिलाएं शामिल हैं. इसमें अधिकांश मरीज जहां मुंगेर शहर के निवासी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के काफी पास पहुंच गया है. गुरूवार को 14 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जहां जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 982 से बढ़ कर 996 हो गया है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 140 से बढ़ कर 146 हो चुकी है. हालांकि, सात मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
अस्पतालों में सपोर्ट टीम से मिली राहत
सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बाढ़ग्रस्त जिलों के डीएम को राहत केंद्रों में रह रहे लोगों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में सपोर्ट टीम के काम करने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है. जिलों में सरल तरीके से इलाज सुलभ हो, इसके लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं.
50 फीसदी ही कर्मियों के साथ खुलेंगे सरकारी व निजी दफ्तर
राज्य सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए जिलों में अधिक सुविधाएं देने का निर्णय लिया है. इसके तहत सभी जिलों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 हंटिंग लाइन वाली कॉल सेंटर खोलने का फैसला लिया है. कॉल सेंटर 24 घंटे चालू रहेंगे. यहां 10 टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जो टोल फ्री होंगे. कॉल सेंटरों में डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे. इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति फोन कर कोरोना के इलाज के लिए कभी भी जानकारी और परामर्श हासिल कर सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
अबतक पांच लाख 25 हजार 430 सैंपलों की जांच
विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक 20,801 सैंपल की जांच की गई है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 20 हजार टेस्टिंग करने का टास्क दिया था. सभी जिलों में चार वेंटिलेटर युक्त आइसीयू की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक पांच लाख 25 हजार 430 सैंपलों की जांच की गई है.
प्रदेश में कोरोना के 2082 नए केस मिले
नए संक्रमितों में सबसे अधिक पटना के 411 केस हैं. इसके अलावा पूर्वी चंपारण 140, नालंदा 137, रोहतास 105, भागलपुर 96, सारण 79, पश्चिम चंपारण 87, भोजपुर 76, बेगूसराय 72, वैशाली 71, गया 66, सुपौल 57, बक्सर 52, जमुई 50, नवादा व कैमूर 46-46, खगड़िया 44, सीवान 40, कटिहार व समस्तीपुर 32-32, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद व गोपालगंज 29-29, सहरसा 25, बांका 23, मुजफ्फरपुर 21, अरवल व मधेपुरा 19-19, दरभंगा व शेखपुरा 18-18, जहानाबाद व शिवहर 17-17, पूर्णिया 16, लखीसराय 13, मुंगेर 12, मधुबनी सात और सीतामढ़ी में दो नए मामले पाए गए.