पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 370 नए केस पाए गए. बिहार के 34 जिलों से मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 170 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 7544 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इधर, पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. अबतक 68 की मौत हो चुकी है.
सबसे अधिक पटना के 39 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि नए पॉजिटिवों में सबसे अधिक पटना के 39 संक्रमित हैं. इसके अलावा बेगूसराय 36, वैशाली 28, कटिहार 26, समस्तीपुर 21, नवादा 20, मुंगेर 18, सुपौल 14, पश्चिमी चंपारण 13, भागलपुर व औरंगाबाद 11-11, नालंदा, मधेपुरा व कैमूर 10-10, भोजपुर, किशनगंज, सीतामढ़ी व सीवान नौ-नौ, रोहतास, मधुबनी व गया आठ-आठ, पूर्वी चंपारण सात, अरवल, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर व खगड़िया पांच-पांच, बांका चार, जहानाबाद तीन, जमुई व पूर्णिया दो-दो और बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज व सारण में एक-एक नए केस मिले हैं.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर महज 0.68 प्रतिशत
बिहार में राष्ट्रीय औसत से न केवल कोरोना संक्रमण से रिकवरी का रेट काफी अधिक है, बल्कि मौत की दर भी काफी कम है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर महज 0.68 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 2.98 प्रतिशत है. यह आंकड़ा मंगलवार तक का है. वहीं, बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से अधिक बना हुआ है, जबकि रिकवरी का राष्ट्रीय औसत 59 प्रतिशत है.