पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 749 नए मामले सामने आए. नए मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13274 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में अररिया और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 100 हो गई है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पटना 235, बेगूसराय 67, गोपालगंज 61, भागलपुर 50, नवादा 36, मुंगेर 24, पूर्णिया 22, सीवान 20, जहानाबाद 18, मधुबनी 17, मुजफ्फरपुर 17, गया 15, बक्सर 14, खगड़िया 14, मधेपुरा 13, सुपौल 13, अरवल 12, लखीसराय 10, अररिया आठ, दरभंगा आठ, पूर्वी चंपारण आठ, किशनगंज आठ, शेखपुरा आठ, औरंगाबाद सात, रोहतास सात, जमुई छह, कैमूर छह, बांका पांच, सहरसा पांच, नालंदा तीन, वैशाली तीन, भोजपुर दो, समस्तीपुर दो, शिवहर दो, पश्चिम चंपारण में एक मामले सामने आए.
साथ ही उत्तर प्रदेश के देवरिया और झारखंड का एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. दोनों लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना से लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.
कोविड-19 संक्रमण से अब तक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 से अब तक पटना 12, दरभंगा सात, समस्तीपुर और भागलपुर छह-छह, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सारण पांच-पांच, बेगूसराय चार, गया, भोजपुर, खगड़िया, नवादा, सीतामढ़ी और वैशाली तीन-तीन, अररिया, कैमूर, मधुबनी, किशनगंज, पश्चिम चंपारण और सीवान दो-दो, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और शिवहर में एक-एक मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी अपडेट के मुताबिक, शाम चार बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 3632 बताई गई है. जबकि, बिहार में अब तक कुल 9541 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. यानी, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 71.88 हो गया है. बिहार में अब तक कुल 275554 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.