पटना : प्रतिदिन जांच का आंकड़ा मंगलवार को दो हजार बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16275 सैंपलों की जांच हुई. इससे पहले सोमवार को 14236, रविवार को 14199 व शनिवार को 12456 सैंपलों की जांच हुई थीं. अब तक चार लाख 86, 835 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
इधर, राज्य में कोरोना के 2480 नए के केस पाए गए हैं. मंगवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की जांच में 1749 और रविवार की जांच में 731 पॉजिटिव मिले. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 411 नए केस शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 43591 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1376 संक्रमित ठीक हुए. अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेट 67.03 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब तीन प्रतिशत अधिक है. वहीं, 24 घंटे में 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. अब तक 269 की मौत हो चुकी है. हालांकि, राज्य में कोरोना से मौत की दर 0.62 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत 2.28 फीसदी से काफी कम है.
होटल बना अस्पताल
पटना के पाटलिपुत्रा अशोका होटल को कोविड अस्पताल के रूप में सेटअप किया जा रहा है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ-साथ सभी चिकित्सीय सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.
जिलों में डेडिकेटेड टीम बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए हर जिले में अस्पतालों की व्यवस्था की जाए. इसके लिए डेडिकेटेड टीम को लगाया जाए, ताकि मरीजों को इन अस्पतालों में आने के बाद कोई समस्या नहीं हो. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण और बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार को यह निर्देश दिया. सीएम ने निर्देश दिया कि आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए. कहा कि सभी जिलों में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ठोस प्रयास करे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूप के माध्यम से भर्ती मरीजों से रोजाना बात करके उनकी सेहत, दवा की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लें.
कोरोना के मरीजों से रोज पूछा जाएगा हाल
राज्य सरकार कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों का प्रतिदिन हाल जानेगी. सभी मरीजों से दवा मिलने, डॉक्टर के देखने और अन्य समस्याओं के बारे में हर दिन पूछा जाएगा. कंट्रोल रूम में तैनात सपोर्ट टीम के सदस्य मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें राहत भी दिलायेंगे. सभी अस्पतालों में मंगलवार से यह व्यवस्था शुरू की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी.
पटना के सीएस भी मिले पॉजिटिव
पटना के सिविल सर्जन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं. फिलहाल उनका कामकाज अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देखेंगे.
पटना में सर्वाधिक 306 मरीज मिले
प्रतिदिन जांच में करीब दो हजार और की बढ़ोतरी हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में डोकलाम के एक व्यक्ति का सैंपल किशनगंज में, पुणे के एक और साहेबगंज के एक -एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया है, जो पॉजिटिव पाया गया है. सोमवार को मिले नए मामलों में पटना में सर्वाधिक 306, जबकि मुजफ्फरपुर 162, नालंदा 121, गया 115, रोहतास 78, सारण 74, वैशाली 70, समस्तीपुर 53, बक्सर व भागलपुर 52-52, भोजपुर 51, मधुबनी 50, औरंगाबाद 46, बेगूसराय 44, पूर्णिया 42, जमुई 38, खगड़िया 35, सीवान 33, सुपौल 32, मधेपुरा 29, मुंगेर 27, किशनगंज 25, अररिया 24, अरवल 23, जहानाबाद 22, गोपालगंज 18, नवादा 17, बांका, दरभंगा व पश्चिम चंपारण 16-16, सहरसा 12, शेखपुरा व शिवहर 11-11, लखीसराय नौ, कैमूर व सीतामढ़ी छह-छह, पूर्वी चंपारण में तीन और कटिहार में एक नए मामले पाए गए हैं.