पटना : बिहार में अबतक एक दिन में सर्वाधिक 3521 नए कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाए गए हैं. पटना जिले में 594 नए संक्रमित पाए गए हैं. नए मामलों में 2502 नए केस शुक्रवार के पाए गए हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 54508 हो गई है. इधर, कोरोना से संक्रमित होनेवाले 35,473 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. रिकवरी रेट 65.08 प्रतिशत है. राज्यस्तर पर जांच की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में कुल 28624 लोगों की जांच की गई.
5 अगस्त से पहले हर दिन 50 हजार जांच
स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य तैयार किया है कि 15 अगस्त के पहले राज्य भर में हर दिन 50 हजार लोगों की जांच की जाएगी. विभाग में प्रतिनियुक्त किए गए आइएएस अधिकारियों को जिलावार मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. विभाग ने हर दिन पचास हजार जांच करने की व्यवस्था कर ली है. इस संबंध में दो दिन पूर्व विभाग स्तर पर बैठक में इस पर सहमति बन गई है.
संजीवन एप देगा कोरोना संक्रमितों को जांच की सुविधा
कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपना नया संजीवन एप तैयार किया है. केंद्र सरकार की आरोगय सेतु के तर्ज पर बना यह एप कोरोना संक्रमितों के इलाज की राह आसान बना देगा. यह एप संक्रमितों को बताएगा कि कोरोना संक्रमित के बचाव के लिए क्या करना है, जांच कहां करानी है, इलाज कैसे कराना है साथ ही जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है वह कौन-कौन से अस्पताल हैं.
सांसद, डीएम और विधायक हुए पॉजिटिव
जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी, पटना के डीएम कुमार रवि और जदयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि सांसद आरसीपी सिंह को शुक्रवार की देर रात भर्ती कराया गया है. डीएम कुमार रवि होम कोरेंटिन में हैं.