द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार देखते ही देखते 1500 के आंकड़ा पार कर गया है. राज्य में अलग-अलग जिलों से मंगलवार को कुल 96 मरीज मिले थे. बिहार में 19 मई तक कोरोना मरीजों की संख्या 1519 हो गई थी. इन-इन जिलों से कोरोना मरीजों की मिलने की खबर आई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को सर्वाधिक 31 संक्रमित जहानाबाद में मिले हैं. बेगूसराय 14, अरवल तीन, बक्सर, शेखपुरा और मधेपुरा दो-दो, नवादा चार, औरंगाबाद चार, समस्तीपुर एक, कैमूर सात, भागलपुर, तीन, गया तीन, पटना के बाढ़ और पंडारक से एक-एक और सुपौल के चार प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में अबतक 50563 सैंपल की जांच हुई है. 2.95 फीसदी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना डबलिंग रेट करीब आठ दिनों का है. पिछले 24 घंटों में 40 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, यानी कोरोना से रिकवरी रेट 36 फीसदी है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक
जिला-केस-मौत-ठीक
पटना-167-2-46
मुंगेर-133-1-92
रोहतास-91-1-59
बेगूसराय-82-0-20
मधुबनी-79-0-13
नालंदा-78-0-48
खगड़िया-70-1-0
बक्सर-64-0-56
गोपालगंज-64-0-18
भागलपुर-59-0-12
जहानाबाद-58-0-5
बांका-51-0-1
सीवान-45-0-32
कैमूर-44-0-32
नवादा-41-0-4
भोजपुर-38-0-18
कटिहार-35-0-8
पूर्णिया-31-0-2
मुजफ्फरपुर-30-0-6
सुपौल-27-0-0
औरंगाबाद-26-0-12
पश्चिम चंपारण-25-0-11
शेखपुरा-24-0-0
सहरसा-22-0-0
दरभंगा-22-0-5
मधेपुरा-20-0-2
पूर्वी चंपारण-19-1-9
अरवल-17-0-4
समस्तीपुर-16-0-0
वैशाली-15-2-2
जमुई-15-0-0
लखीसराय-14-0-5
किशनगंज-14-0-3
सारण-14-0-8
गया-11-0-6
सीतामढ़ी-9-1-4
शिवहर-5-0-3
अररिया-4-0-1