पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या शुक्रवार को 50 हजार के पार हो गई है. शुक्रवार को 38 जिलों में 2986 नए केस मिले. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 535 नए संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 50,987 तक पहुंच गई है. इनमें से 33,650 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 66 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कुल 22,742 सैंपलों की जांच की गई, जो रिकॉर्ड है. अब तक पांच लाख 48 हजार 172 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
भागलपुर में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज की तैयारी शुरू
जिले में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज की तैयारी शुरू हो गई है. बिहार में एम्स पटना में प्लाज्मा थेरेपी से कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मायागंज अस्पताल स्थित कोविड आइसोलेशन सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ हेम शंकर शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी तैयारी शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है. सरकार से आदेश लेने के लिए पत्र भेजा जाए. डॉ. शर्मा ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना संक्रमित कई मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उनके रक्तदान से पॉजिटिव मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा. मायागंज अस्पताल के पैथोलॉजी, मेडिसीन व ब्लड बैंक के इंचार्ज के साथ बैठक कर सहमति बनाई जाएगी.
कोरोना से जंग में सहरसा डीएम बने हैं योद्धा
पूरी दुनिया कोरोना की त्रासदी झेल रही है. इसमें अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी से लेकर जनप्रतिनिधि, पुलिस, दुकानदार व समाजसेवी अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं डीएम कौशल कुमार भी कोरोना जंग में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. संक्रमण से जिले को बचाने के उपाय हों या फिर इस दौरान घरों में बंद लोगों तक उनकी आवश्यकताओं का सामान उपलब्ध करवाना, वे पूरी निष्ठा से इस कार्य में लगे हैं. उनका समय इस सब को लेकर तैयारी व व्यवस्था बनाने में ही पिछले चार माह से अधिक समय से लगा है. उन्हें इस जिले में योगदान किए लगभग छह माह ही हुआ है. लेकिन डीएम ने इस दौरान अपनी अलग पहचान लोगों के बीच बनाई है.
एनएमसीएच में दो और संक्रमितों की मौत
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह दो और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 27 जुलाई को भर्ती बिक्रमगंज रोहतास निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक यक्ष्मा, अस्थमा व हाइपर टेंशन पीड़ित मरीज था. वहीं, शुक्रवार को 21 जुलाई को भर्ती ढोली सकरा मुजफ्फरपुर निवासी 52 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई है. अधीक्षक ने बताया कि मृत महिला हृदय रोग पीड़ित थी. चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी व आइसीयू में भर्ती किया गया था.
पटना एम्स में शुक्रवार को 9 लोगों की मौत
पटना एम्स में शुक्रवार को नौ लोगों की मौत कोरोना से हो गई. वहीं 38 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. 24 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर एम्स से डिस्चार्ज होकर घर चले गए. इसके अलावा आइजीआइएमएस के हेमोटोलाजी विभाग के डॉ को भी कोरोना हुआ है, जिन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में भर्ती कोरोना से इलाजरत सीतामढ़ी निवासी 44 साल की महिला फुल कुमारी देवी, वैशाली के हाजीपुर निवासी 55 वर्षीय सतीश चंद्र भूषण, सारण की भगवान बाजार निवासी 65 वर्षीय अनुराधा, पटना के पादरी की हवेली निवासी 75 साल के हरीश कुमार तिवारी, बेगूसराय के विश्वनाथ नगर निवासी 80 वर्षीय कृष्णा सिंह, 58 वर्षीय छपरा के भगवान बाजार दौलत गंज निवासी विमल कुमार पांडेय, 80 वर्षीय यमुना सिंह, शेखपुरा शास्त्री नगर पटना निवासी, 82 वर्षीय महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्टरी रोड पटना निवासी शशिकला सहाय, 52 वर्षीय प्रेम कुमार पासवान, राम जयपाल नगर बैंक कॉलोनी, दानापुर निवासी की मौत कोरोना से हो गई.
डुमरांव में 105 एक्टिव केस
डुमरांव के स्थानीय शहर में शुक्रवार को लालगंज कड़वी मुहल्ले में एक साथ नौ पॉजिटिव मरीज मिलने से मुहल्ले के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है. इसके अलावे निमेज टोला मुहल्ले में भी एक पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. इस तरह कुल नौ संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक डुमरांव में 105 एक्टिव केस हैं. जबकि सभी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. विभागीय रिपोर्ट की मानें तो पॉजिटिव मरीजों में किशोर, युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.
छपरा सदर अस्पताल में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष संचालित करने के लिए पदाधिकारी तैनात
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कोविड-19 को लेकर आमजन की समस्याओं के समाधान, चिकित्सीय परामर्श, कोविड-19 की जांच एवं उपचार से संबंधित सूचना एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, जो जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में कार्यरत होगा. इस नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 18003456607 रहेगा. इसके अलावे नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा को बनाया गया है.
हाजीपुर में 123 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले में कोविड 19 का कहर लगातार जारी है. सरकार व प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद रोजाना जिले में कोरोना विस्फोट हो रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर जिले में 123 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार की शाम तक जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 1301 पर पहुंच गई. हालांकि इनमें से 765 मरीज इलाज के दौरान पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 528 मरीज होम आइसोलेशन व आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत हैं.
बेगूसराय के बलिया में फिर मिले चार संक्रमित
पीएचसी बलिया में एंटीजन किट से 46 लोगों की जांच की गई, जिसमें चार व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित व्यक्ति में हुसैना दियारा का एक युवक, स्टेशन रोड का दो एवं खगड़िया जिले का एक व्यक्ति शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गई है. पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में आठ मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
पीड़ित पुलिसकर्मियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम शुरू
राज्य के पुलिस कर्मियों में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इनके इलाज के लिए एक नई व्यवस्था की गई है. पुलिस महकमा पीड़ित पुलिसकर्मियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम शुरू करने जा रही है. यह पहल पीड़ितों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाएगी. इसके तहत कोविड-19 से ठीक हुए पुलिसकर्मी गंभीर मरीजों या अन्य पुलिसकर्मियों को प्लाज्मा डोनेट करेंगे.
शुक्रवार को राज्य में मिले कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पटना जिले में सबसे अधिक 535 नए केस मिले हैं. इसके अलावा रोहतास 156, नालंदा 146, गया 126, मुजफ्फरपुर 125, वैशाली 123, मधुबनी 122, सारण 85, भोजपुर 82, सुपौल व बक्सर 80-80, पूर्णिया 73, बेगूसराय 71, अररिया 67, सीवान 64, भागलपुर 63, किशनगंज 61, कटिहार, पश्चिम चंपारण 59-59, गोपालगंज 58, खगड़िया 58, औरंगाबाद व दरभंगा 57-57, सहरसा 54, जमुई 50, समस्तीपुर 49, बांका 47, मधेपुरा 45, नवादा 43, सीतामढ़ी 42, अरवल 37, पूर्वी चंपारण व मुंगेर 36-36, जहानाबाद शेखपुरा 34-34, कैमूर 30, लखीसराय 28 और शिवहर में 14 नए संक्रमित पाए गए हैं.