पटना : 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था. इस दिन टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था. 17 सितंबर को पूरे देश में दो करोड़ 78 लाख डोज पड़े जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हो गया है. साथ ही बिहार में 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सूबे में शुक्रवार को एक साथ सात नए मरीज मिले. राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,25,871 हो गई है. राजधानी पटना में तीन नए मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,52,268 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 7,16,148 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 64 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.66 है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को मधुबनी एक, मुजफ्फरपुर एक, पटना तीन, पूर्णिया एक और शिवहर में एक मरीज मिले हैं.