द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस की रफतार में काफी कमी आ गई है. सूबे में मंगलवार को सात नए मरीज मिले. जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,30,579 हो गई है. राजधानी पटना में पांच मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दरभंगा एक, कटिहार एक और पटना में पांच मरीज मिले हैं.