द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में रविवार यानी 17 मई को आखिरी अपडेट में कुल 142 मरीज पॉजिटिव पाए गए. सूबे के आखिरी अपडेट में 36 मरीज की मिलने की पुष्टि हुई थी. राजधानी पटना में एक दिन में 58 नए मामले सामने आए. बिहार में कोरना मरीजों की संख्या 1320 हो गई है जबकि 475 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार में कोरोना से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.