पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को साढ़े सात हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई. राज्य में रविवार को 162 नए कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7665 हो गई है. नए संक्रमित मरीज राज्य के 18 जिलों में पाए गए हैं. इसमें से 5631 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गई है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में एक लाख 56 हजार 926 लोगों की कोरोना जांच जा चुकी है.
पटना एम्स में एक सिपाही व अधिकारी की मौत
पटना एम्स में भर्ती जक्कनपुर थाना में तैनात मसौढ़ी निवासी होमगार्ड जवान सहित एक पासपोर्ट अधिकारी की मौत कोरोना से हो गई. कोरोना के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिस होमगार्ड जवान (51 वर्ष) की मौत हुई है, उनका शूगर की बीमारी का इलाज चल रहा था. वहीं, दिल्ली से आए पासपोर्ट अधिकारी (44 वर्ष) को पहले से हृदय का रोग था. दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत एम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान हुई है.
पीएमसीएच के सात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना अब पीएमसीएच में अपना पांव पसार रहा है. रविवार को पीएमसीएच में सात डॉक्टर और क्लिीनिकल पैथोलॉजी का एक तकनीशियन कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. उसमें कोरोना निकलने से परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इससे पहले पीएमसीएच के एनिस्थिसिया विभाग के एक जूनियर डाॅक्टर में कोरोना संक्रमण निकला था. चंद दिनों के अंदर ही पीएमसीएच के डाॅक्टर व कर्मी में कोरोना निकलने से माना जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण अब बढ़ता जा रहा है. साथ ही पीएमसीएच में भर्ती मरीजों में से छह मरीज रविवार को पॉजिटिव पाए गए.
अब रोज साढ़े पांच हजार से अधिक जांच
राज्य में अब प्रतिदिन साढ़े पांच हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. पिछले 24 घंटे में 5,778 सैंपलों की जांच की गई. 19 जून को 5,586 व 18 जून को 5,978 सैंपलों की जांच हुई. मालूम हो कि राज्य में अब तक एक लाख 56 हजार 926 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
रविवार को मिले 162 नए मरीज
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,665 तक पहुंच गई है. रविवार को 162 नए केस मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में 264 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 5,631 (73.30 फीसदी) ठीक हो चुके हैं. वहीं, पटना एम्स में मसौढ़ी के एक होमगार्ड जवान और जहानाबाद के पासपोर्ट अधिकारी की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 51 हो गई है.