पटना : बिहार में कोरोना वायरस की रफतार में काफी कमी आ गई है. सूबे में गुरुवार को 48 नए मरीज मिले. जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,29,904 हो गई है. राजधानी पटना में 13 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,29,559 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,17,269 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 379 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.48 है. राज्य में अबतक संक्रमण से 12,255 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को औरंगाबाद एक, बांका एक, बेगूसराय एक, भागलपुर दो, दरभंगा दो, पूर्वी चंपारण तीन, गया एक, गोपालगंज दो, कैमूर एक, कटिहार दो, मधेपुरा एक, मुजफ्फरपुर एक, पटना 13, पूर्णिया चार, सहरसा दो, समस्तीपुर एक, सारण दो, शेखपुरा दो, सीवान एक, सुपौल एक, वैशाली दो और पूर्वी चंपारण दो मरीज मिले हैं.