पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बुधवार को एक साथ 44 नए मरीज मिले. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,62,864 हो गई है. राजधानी पटना में 10 नए मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 25, 256 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 2,61,013 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.30 है. राज्य में कोरोना से अबतक 1,548 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को अररिया एक, औरंगाबाद छह, बेगूसराय चार, दरभंगा दो, पूर्वी चंपारण तीन, कटिहार छह, मधुबनी एक, मुंगेर एक, मुजफ्फरपुर एक, नालंदा दो, पटना 10, रोहतास दो, सहरसा एक, सीवान एक, सुपौल दो और पश्चिमी चंपारण में एक मरीज मिले हैं.