द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 187 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6662 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4226 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 38 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.
सभी जिलों में शुरू हुई जांच
बिहार में अभी कोरोना के 2317 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से राज्य के सभी जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो गई है. अब तक राज्य में एक लाख 27 हजार 126 सैंपल की जांच की गयी है.
कोरोना के सात और मरीज ठीक हो घर लौटे
एनएमसीएच से सोमवार को कोरोना संक्रमित सात और मरीज ठीक होकर घर लौटे. इनमें पटना के पांच, दरभंगा की एक महिला व बक्सर का मरीज शामिल हैं. अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है.
भागलपुर के सभी कोरेंटिन सेंटर हुए खाली
भागलपुर जिले में संचालित सभी क्वारेंटिन सेंटर बंद कर दिए गए. सेंटरों में रह रहे लोगों को होम क्वारेंटिन में भेज दिया गया. सात दिन होम क्वारेंटिन में रहने कहा गया है. नियम का उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्क्रीनिंग करनेवाली टीम उनकी निगरानी करेगी. शनिवार तक जिले में सिर्फ 22 क्वारेंटिन सेंटर संचालित हो रहे थे, जिसमें 285 लोग रह रहे थे.
बिहार में 63 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ
अनलॉक-1 के 15वें दिन सोमवार को राज्य में 106 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 6581 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 251 मरीज स्वस्थ हुए. यह लगातार तीसरा दिन है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या नये केस से अधिक है. अब तक 4226 (63.22 फीसदी) लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इधर दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 38 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.
सोमवार को मिले 187 नए मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 187 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6662 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है.