पटना : बिहार में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 5070 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महामारी के शिकार और 65 लोग ठीक हो गए हैं तो एक की मौत भी हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 2298 हो गई है. जबकि, 31 की जान जा चुकी है.
रविवार को बिहार में मिले 239 नए मरीज
स्वाास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में रविवार को कोरोना के 239 मामले मिले. इनमें अकेले सुपौल से 35 मामले मिले, जबकि मुजफ्फरपुर से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं समस्तीपुर व मुंगेर से 15-15 नए मरीज मिले हैं. भागलपुर से 14 तो किशनगंज से आठ मरीज मिले हैं. अन्ये मरीज पटना सहित राज्य के 17 जिलों से मिले हैं.
अब तक करीब एक लाख सैंपल की जांच
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब तक 95473 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जांच में अब तक मिले 5070 संक्रमितों में से 2298 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि, 31 लोगों की तक मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2600 रह गए हैं.