द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अब कोरोना की गर्मी बढ़ रही है. साथ ही गर्मी भी चरम सीमा पर पहुंच गई है. साथ ही आंकड़ों का टेंपरेचर भी लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को सुबह में जहां 133 नए मरीज मिलें, वहीं रात में दूसरी रिपोर्ट में 98 नए मरीज मिले. इस तरह, आज अब तक 231 नए मरीज मिले हैं. इस तरह मंगलवार को कुल मरीजों की संख्याॉ 2968 हो गई. वहीं आज 14वें मरीज की मौत हुई है. मृतक नालंदा का रहने वाला था.
वहीं, विगत 24 घंटे में 71 मरीज कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 800 लोग इस महामारी को हराने में सफल रहे. राज्य में अभी कोरोना के 2077 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया की सोमवार को नालंदा में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब तक इस बीमारी से 14 लोग की मौत हो चुकी है.
18 जिलों से मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 26 जिलों से 231 संक्रमित मिले हैं. इनमें खगड़िया 23, किशनगंज 17, अररिया तीन, नालंदा चार, दरभंगा 14, गया पांच, भागलपुर 14, वैशाली एक, सारण चार, बांका 15, सुपौल सात, गोपालगंज चार, सीवान से पांच, शेखपुरा से 7, लखीसराय से 4 और जमुई-मधेपुरा से 1-1, अरवल एक, पूर्वी चंपारण 10, रोहतास 35, जहानाबाद चार, मधुबनी 31, पटना छह, समस्तीपुर एक, शिवहर एक और बेगूसराय एक संक्रमित मरीज मिले हैं.
2077 एक्टिव केस में 1900 प्रवासी
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि तीन मई के बाद से बिहार लौटे प्रवासियों में 1900 कोरोना पॉजिटिव हैं. दिल्ली से लौटे 428, गुजरात के 287, हरियाणा के 166 केस हैं.
नालंदा का था मृतक
अस्थावां के जीयर गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में जिस 45 वर्षीय युवक की मौत रविवार को हुई थी, उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण से जिले यह पहली मौत हुई है. युवक खांसी और बुखार से पीडि़त था. स्थिति अधिक खराब होने पर रविवार को उसे सीधे विम्स पावापुरी न भेजकर बिहारशरीफ के बीड़ी मजदूर अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया. यहां पर तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर दो घंटे बाद उसे विम्स के आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.
जांच रिपोर्ट के इंतजार में उसके शव को रखा गया. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शव का मंगलवार की रात दाह संस्कार की तैयारी है. इस पूरे प्रकरण में अधेड़ की मौत की मुख्य वजह डॉक्टर की लापरवाही बताई जा रही है. उसके स्वजनों को बुला लिया गया है. वह शुगर व दमा का रोगी भी था.