पटना : बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 223 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8273 हो गई है. वहीं, बिहार में अभी तक कोरोना पॉजिटिवों में 6106 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि, कोरोना पॉजिटिवों में अभी तक 55 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार के शाम तक राज्य में 1,75,103 लोगों की जांच की जा चुकी है.
बिहार में अबतक कुल 6106 मरीज हुए ठीक
बिहार में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 223 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8273 हो गई है. वहीं, बिहार में अभी तक कोरोना पॉजिटिवों में 6106 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि, कोरोना पॉजिटिवों में अभी तक 55 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार के शाम तक राज्य में 1,75,103 लोगों की जांच की जा चुकी है.
भोजपुर में कोरोना का कहर जारी
भोजपुर में कोरोना का कहर जारी है. लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढती जा रही है. जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों का जांच सैंपल भेजा जा रहा है. भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों में शहर के एक डॉक्टर भी शामिल है. जिनका ईलाज पटना में चल रहा है. उनके संपर्क में आए उनके कंपाउंडर तथा परिजनों का जांच सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजा गया. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 165 हो गई है. जिसमें 137 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. अभी तक जिले में तीन केस रेफर किया गया है.
वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में 23 लोग एक्टिव है. बतादे कि मंगलवार को 250 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें सहार और आरा शहर के लोग शामिल है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जांच के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर जांच सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है. सदर अस्पताल में ट्रुनेट के माध्यम से जांच किया जा रहा है.
बता दें कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा बाहर से आए लोग शामिल है. उन्हें चिन्हित करते हुए उनका सैँपल लेकर भेजा जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार 15 जून से ही कोरेंटिन सैंटर को बंद कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है. लक्ष्ण आने पर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है. इधर, डॉक्टर के पोजेटिव मिलने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. डॉक्टर के क्लिनिक को भी बंद कर दिया गया है.