पटना : बिहार में शनिवार को पटना के तीन समेत कोरोना के और 206 संक्रमित मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में और 102 लोग कोरोना के चंगुल से बाहर आए हैं. 206 नए पॉजिटिव मिलने के बाद इनकी कुल संख्या 3565 हो गई है. शनिवार को मधेपुरा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना है. इस महामारी से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक मिले संक्रमितों में अकेले प्रवासियों की संख्या 2433 है.
पटना से फिर मिले तीन पॉजिटिव
शनिवार को एक बार पटना से एक बार फिर तीन पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद अकेले पटना में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है. इनमें से 81 लोग अब तब ठीक हो चुके हैं और दो की मृत्यु हो चुकी है.
29 जिलों से मिले 203 संक्रमित
दरभंगा 18, जहानाबाद 13, सारण 14, किशनगंज 10, अररिया नौ, मधेपुरा 7, कैमूर सात, अरवल दो, भागलपुर तीन, नवादा दो, मुजफ्फरपुर 14, समस्तीपुर दो, शेखपुरा 17, प. चंपारण तीन, पू. चंपारण तीन, रोहतास तीन, भोजपुर 15, सीवान आठ, गया पांच, शिवहर दो, मुंगेर छह, बेगूसराय 19, सहरसा तीन, बक्सर दो, वैशाली, नालंदा, खगड़िया, जमुई और सीतामढ़ी से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
24 घंटे में ठीक हुए 102, एक मौत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 102 कोरोना संक्रमित इस बीमारी से मुक्त हुए हैं. जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1311 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना से एक और मौत हुई है. मधेपुरा में यह मौत हुई है जिसका विवरण जिले मांगा गया है. बता दें कि राज्य में कुल संक्रमितों में अकेले प्रवासियों की संख्या 2433 हैं.