पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में रविवार को 186 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6475 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.
पटना में मिले छह कोरोना पॉजिटिव
पटना में रविवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें से चार दनियावां के हैं. ये चारों पिछले दिनों कोलकाता से लौटे हैं. इनमें से 18 वर्ष और 14 वर्ष की दो लड़कियां और 12 वर्ष और 23 वर्ष के दो लड़के शामिल हैं. प्राप्त सूचना के मुताबिक ये एक ही परिवार के हैं. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इनकी जांच की गयी थी, रविवार को आई रिपोर्ट में ये पॉजिटिव बताए गए. इसके अतिरक्त कुम्हरार का 24 वर्षीय युवक भी कोराना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं बिहटा में दिल्ली से लौटा 36 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं दूसरी ओर से रविवार को पीएमसीएच व आइजीआइएमस से कोई कोराना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. पीएमसीएच में कोरोना को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
गया निवासी गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
पटना एम्स में गया जिले की रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित महिला की उम्र 22 साल है. पटना एम्स में उस गर्भवती महिला को इलाज के लिए लाया गया था, जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव निकली. एम्स के आइसोलेशन वार्ड में महिला का इलाज हो रहा है.
रविवार को मिले कोरोना के 186 नए मामले
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर छह हजार चार सौ 75 हो गई हैं. रविवार को 186 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.