द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बनाया था. गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 324 नए केस मिले थे. हालांकि शुक्रवार को इसमें कमी आई है. शुक्रवार को सुबह से अब तक 179 नए मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2166 हो गई है. इसमें सर्वाधिक मधुबनी में 32 नए मरीज मिले हैं. बिहार में कुल 2166 संक्रमितों में 1184 प्रवासी हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 36 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.
14 जिलों से मिले 118 पॉजिटिव
शुक्रवार को मधुबनी से 34, कटिहार से 19, बेगूसराय से 17, पटना-गोपालगंज से नौ-नौ, सारण से छह, समस्तीपुर से 10, नवादा से तीन, खगड़िया से पांच, अरवल-सुपौल-पू. चंपारण-वैशाली से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. वहीं देर रात आई रिपोर्ट में 61 मरीज मिले हैं.
ठीक होने वालों की संख्या हुई 629
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 36 लोग स्वस्थ हो गए. जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 629 हो गई. शुक्रवार को एक और संक्रमित की मृत्यु हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह 22 साल का युवक हाल ही दिल्ली से खगडिय़ा लौटा था.
2105 संक्रमितों में 1184 प्रवासी
राज्य में कुल संक्रमितों में से अकेले 1184 प्रवासी हैं. इनमें सर्वाधिक नई दिल्ली से 333, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, कर्नाटक से 19, उत्तर प्रदेश से 41 और तेलंगाना से आए 38 लोग हैं.
58905 सैंपल की हुई जांच
राज्य की 14 लैब में अब तक 58905 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 2105 संक्रमित पाए गए हैं, शेष रिपोर्ट निगेटिव आई है. संभावना जताई गई है कि इस महीने के अंत तक सात और सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी.
कोरोना के 11 मरीजों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस से स्ंक्रमित बिहार में 11 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. पहली मौत मुंगेर के एक युवक की हुई थी. उसके बाद वैशाली के एक युवक की मौत हुई थी. फिर मोतिहारी, सासाराम, पटना और खगड़िया के दो मरीजों की मौत हो गई थई और फिर वैशाली की ही एक महिला की भी मौत हुई और फिर वैशाली के ही एक क्वारेंटाइन सेंटर में एक मजदूर ने खुदकुशी कर ली थी. मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.