द एचडी न्यूज डेस्क : राज्य में गुरुवार को कोरोना के 149 नए पॉजिटिव मिले हैं. इनमें उत्तर बिहार में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी हैं. इस तरह राज्य मंम कोरोना संक्रमितों की संख्या 3185 हो गई है. इधर, पिछले 24 घंटे में 132 संक्रमित महामारी से स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक 1050 लोग इस महामारी को पराजित करने में सफल हुए हैं. गुरुवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरे राज्य से लौटे प्रवासी की मौत 25 मई को ही हो गई थी. आज इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक और मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है.
गुरुवार को दूसरे और अंतिम अपडेट में 95 मरीज मिले हैं. जिसमें पटना 14, गया 12, सीवान पांच, भागलपुर 17, पूर्णिया 12, नवादा 10, सुपौल तीन, खगड़िया पांच, गोपालगंज दो, औरंगाबाद एक, पूर्वी चंपारण 11, मुजफ्फरपुर तीन, बेगूसराय 19, वैशाली चार, सारण पांच, कैमूर चार, भोजपुर सात, नालंदा 13 और अरवल से एक पॉजिटिव मिले हैं.
अब तक 1050 हुए स्वस्थ
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 132 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 1050 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य के कुल संक्रमित 3090 में अकेले प्रवासियों की संख्या 2168 हैं. राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 2226 है.