पटना : बिहार में 1625 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बुधवार को 717 और मंगलवार को 908 नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31691 तक पहुंच गई है. वहीं, खुशी की बात यह है कि आरटीपी जीएन किट से भी अब 24 घंटे में कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में 1083 संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 20959 यानी 66.14 फीसदी कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 212 की मौत हो चुकी है.
पटना के ज्ञान भवन में बना 100 बेडों का डेडिकेटेड कोविड सेंटर
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों में 1100 बेडों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. इनमें पटना के ज्ञान भवन में 100 बेडों का डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है. पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड कोरोना इलाज के लिए निकाले गए हैं. मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 400 अतिरिक्त बेडों का प्रबंध किया गया है. यहां 100 बेड पहले से कोरोना इलाज के लिए अधिकृत हैं.
बढ़ेंगे कोविड स्पेशल 5000 बेड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में कोरोना से मुकाबले के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर जिला कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में पांच हजार बेड बढ़ाए जाएंगे. सभी डीएम को निजी अस्पतालों में भी बेड बढ़ाने की पहल करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें प्रमंडलीय आयुक्त या स्वास्थ्य विभाग को तय करने को कहा गया है.
पटना में 306 और मिले कोरोना संक्रमित
पटना में गुरुवार को कोरोना के 306 नए केस मिले. इनमें अधिकतर दानापुर, पटना सिटी, बाढ़, कंकड़बाग, जानीपुर, राजेंद्र नगर, गोला रोड और राजीव नगर के हैं. इसके साथ ही पटना में पॉजिटिवों की संख्या 4,728 हो गई है. वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2944 हो गई है. वहीं, अब तक 39 की मौत हो चुकी है.