द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज फिर 68 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3036 हो गया है. वहीं एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. मंगलवार को भी नालंदा के एक मरीज की मौत हुई थी. इस तरह, कोरोना से हुई मौत की संख्याा अब 15 हो गई है.
कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार बढ़ गई है. मंगलवार से बुधवार के बीच महज 24 घंटे में 118 मरीज महामारी को पराजित कर अस्पताल से बाहर आए. स्वस्थ हुए लोगों में यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दूसरी ओर बुधवार को कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले मिले हैं. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3036 हो गई है. इनमें एक्टिव केस 2107 हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
पटना से 1, अररिया से 14 समेत मिले 68 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक पॉजिटिव अररिया से मिले हैं. अररिया 14, पटना के खुसरूपुर एक, मधेपुरा नौ, सारण चार, दरभंगा चार, सहरसा तीन, बेगूसराय तीन और किशनगंज, नवादा, अररिया, सीवान व वैशाली एक-एक, मुजफ्फरपुर दो, सीतामढ़ी छह, पूर्णिया तीन, सुपौल दो, औरंगाबाद तीन, अरवल पांच और कैमूर से चार पॉजिटिव मिले हैं.
एक और संक्रमित प्रवासी की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया की मोतिहारी का रहने वाला यह प्रवासी 23 मई को ट्रेन से वापस लौट रहा था. जहानाबाद के पहले इसकी मौत हो गई. मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.
2107 एक्टिव केस, इनमें 2102 प्रवासी
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बिहार में ठीक हुए लोगों की बढ़ती संख्या ने कुल संक्रमितों की संख्या काफी कम कर दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 918 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव केस 2107 रह गए हैं. इनमें 2102 प्रवासी हैं.