पटना : बिहार में कोरोना का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पटना के सात समेत कोरोना के 151 नए मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 4096 हो गई है. हालांकि इनमें से अब तक 1803 लोग ठीक भी हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में और 62 लेाग महामारी को पराजित करने में सफल रहे. राज्य में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 2269 है.
वहीं मंगलवार को सीतामढ़ी में एक और कोरोना संक्रमित की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 2269 है. जिनमें 99.9 फीसद प्रवासी श्रमिक हैं.
नालंदा के क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी की मौत
नालंदा के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के बाल विकास विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रविवार की देर रात अचानक 46 वर्षीय प्रवासी कामगार सुरेन्द्र राम की मौत हो गई. वह मानपुर थाना के तियूरी गांव का रहने वाला था. 24 मई को दिल्ली से आया था. रेड जोन के कारण इसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. हालांकि उसमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे.
मधुबनी में क्वारेंटाइन सेंटर से लौटे दो लोगों की मौत
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा गांव में सोमवार को क्वारंटाइन सेंटर से लौटने के बाद घर में रह रहे दो लोगों की मौत हो गई. एक युवक छपरा से व दूसरा युवक कोलकाता से घर वापस आया था. कोलकाता से आने वाले युवक का परिवार वालों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया. छपरा से आनेवाले युवक के शव की जांच की मांग की जा रही है.
सासाराम में क्वारेंटाइन सेंटर से लौटे युवक की मौत
सासाराम में हरियाणा से अपने ननिहाल कैमूर जिला के कुदरा थाना अंतर्गत रामपुर लौटा युवक 14 दिन रामपुर में ही क्वारंटाइन सेंटर में रहा था. क्वा रंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद वह रोहतास जिला के लस्करीगंज स्थित अपने घर आ गया था, लेकिन अचानक आज उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
बिहार का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कोरोना की चपेट में
बिहार के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिससे वहां हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से यह जानकारी महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने दी है.