द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में 221 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. जबकि 138 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 3945 हो गई है. वहीं, चार घंटे में 221 कोरोना संक्रमित के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 1741 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. जबकि, कोरोना से अब तक 23 की मौत हुई है.
पटना से 5 दरभंगा से 15, कटिहार से मिले 16
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना से पांच नए संक्रमित मिले हैं. पटना में अब संक्रमितों की संख्या 254 हो गई है. इनमें से 137 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. पटना के अलावा दरभंगा 15, कटिहार 16, खगड़िया 14, किशनगंज छह, नवादा चार, वैशाली तीन, गया चार, भागलपुर सात, सीवान नौ, समस्तीपुर तीन, बांका पांच, जमुई दो, अररिया पांच, नालंदा एक, गोपालगंज तीन, सारण तीन, पू. चंपारण नौ, मधुबनी पांच, सुपौल नौ, जहानाबाद दो, कैमूर एक, रोहतास दो, मधेपुरा तीन और सहरसा से दो संक्रमित मिले हैं.
44.96 फीसद संक्रमित हो गए ठीक
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि विगत 24 घंटे में 221 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. राज्य में ठीक होने वालों की संख्या इसके बाद 1741 हो गई है. यह कुल संक्रमितों का 44.13 प्रतिशत है. लोकेश कुमार ने बताया कि कोरोना से राज्य में अब तक कुल 23 मौतें हुई हैं. 2816 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं.