पटना : बिहार में कोरोना वायरस की रफतार एक बार फिर काफी तेज हो गई है. सूबे में शनिवार को 1,302 नए मरीज मिले. जबकि छह मरीज की मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,21,815 हो गई है. राजधानी पटना में 221 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 1,53,310 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,01,855 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,712 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.57 है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक 12,217 हो गई है.