पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शनिवार को एक साथ 278 नए मरीज मिले है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,30,247 हो गई है. राजधानी पटना में 109 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,415 हो गई है.
आपको बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 85,174 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 2,23,615 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,415 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.12 है. राज्य में अबतक कोरोना से 1,216 लोगों की मौत हो चुकी है.
