द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. राज्य में रविवार को 10 नए मरीज मिले, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राजधानी पटना में आठ नए मरीज मिले हैं. सूबे में संक्रमण की संख्या 8,30,626 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विगत 24 घंटे में कुल 98,777 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,18,311 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 58 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.517 है. वहीं बात करें रविवार को सूबे में दरभंगा एक, पटना आठ और पूर्णिया में एक मरीज मिले हैं.
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1523324349108953088?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1523324574569435137?s=20&t=b-S3PmcMHshwKRBjipSIDQ