द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. राज्य में गुरुवार को 10 नए मरीज मिले, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राजधानी पटना में सात नए मरीज मिले हैं. सूबे में संक्रमण की संख्या 8,30,595 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विगत 24 घंटे में कुल 1,04,493 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,18,294 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.519 है. राज्य में संक्रमण से अबतक 12,256 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बात करें गुरुवार को तो दरभंगा एक, कैमूर एक, किशनगंज एक और पटना में सात मरीज मिले हैं.
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1522235938323066880?s=20&t=dsgAkMj8X0RkrVgtYIO6Tw
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1522236246113673216?s=20&t=dsgAkMj8X0RkrVgtYIO6Tw