पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,88,858 तक पहुंच गया है. इनमें से 1,76,674 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 924 की मौत हो चुकी है. कोरोना की जांच की बात करें तो राज्य में अभी तक का आंकड़ा 77,89,608 का है. बीते दो घंटे में राज्य में 907 नए मामले मिले हैं. जबकि नौ की मौत हो गई है. राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी है.
24 घंटे में मिले 907 नए मामले
बीते 24 घंटे की बात करें तो बिहार में 907 नए मामले मिले हैं. कल से अभी तक नौ मरीजों की मौत हो गई है. कल जांच में कुछ कमी आईग. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना की जांच घट कर 87,769 हो गई. इसके पहले रोज एक लाख से ऊपर टेस्ट किए जा रहे थे.
स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी अपडेट में जानकारी दी कि राज्य में नए मरीजों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. सोमवार को जहां 907 नए मरीज मिले वहीं पिछले 24 घंटे में 1565 लोग स्वस्थ हुए. विभाग ने बताया कि अब तक राज्य में 1.76 लाख से ज्यादा संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 11259 रह गई है. जबकि राज्य का रिकवरी रेट 93.55 हो गया है.
संक्रमण में टॉप पर पटना
विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार को अकेले पटना से सर्वाधिक 195 संक्रमित मिले हैं. जबकि, नौ लोगों की अधिक संक्रमण की वजह से मौत हुई है. बता दें कि राज्य में अब तक 924 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है. विभाग का दावा है कि इनमें से अधिकांश मरीज पूर्व से कई दूसरी प्रकार की गंभीर बीमारियों के शिकार थे.