द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में हर राजनीतिक दल अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है. कोरोना संकट में भी यह उम्मीद जतायी जा रही है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने तय समय से हीं होंगे. सिर्फ चार महीनों का वक्त बाकी है इसलिए बिहार में चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट तेज है.
बिहार में हर राजनीतिक दल अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है. कोरोना संकट में भी यह उम्मीद जतायी जा रही है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने तय समय से हीं होंगे. सिर्फ चार महीनों का वक्त बाकी है इसलिए बिहार में चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट तेज है. बैठकों, रैलियों और प्रदर्शनों का दौर शुरू है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.
खबर यह है कि बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार के घर एक अहम बैठक चल रही है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह और तारिक अनवर समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस की यह बैठक इस मायने में भी अहम है क्यों कि इस बार नेतृत्व से पहले निखिल कुमार ने लीड लिया है.
अमूमन कांग्रेस की हर बैठक सदकात आश्रम में होती है. लेकिन यह गुप्त बैठक निखिल कुमार के आवास पर हो रही है. बैठक के बारे में हर नेता यही बता रहे कि यह गुप्त बैठक है और इशके बारे में आगे कोई जानकारी नहीं दी जा सकती. जाहिर है बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी संकेत दे दिए हैं कि चुनाव को लेकर वो भी एक्टिव है और मिशन 2020 की तैयारी में जुट गई है.