नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भेंट की. फ्राइडे को नीतीश कुमार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. यह बताया गया कि सीएम की यह शिष्टाचार भेंट थी. सीएम ने स्पष्ट कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान बिहार से जुड़ी किसी मांग पर चर्चा नहीं हुई. ज्ञात हो कि सीएम दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं.
देश से जुडे़ मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कक्ष में हुई. पीएम से मिलकर लौटने के क्रम में मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से वे दिल्ली नहीं आए थे. इसलिए पीएम से मिलने आए. इस मुलाकात में देश से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. किसी मांग के साथ नहीं आए थे. अक्सर हमलोगों के बीच पर्यावरण, शिक्षा और कृषि जैसे मसले पर चर्चा होती रहती है.
किसानों के हित में कानून
केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि हमलोग तो साथ में हैं ही. पीएम के साथ कैबिनेट से जुड़े किसी मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जदयू के उतरने से जुड़े प्रश्न पर सीएम ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद भी केंद्र का बजट काफी अच्छा है. कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन के संबंध में सीएम ने कहा कि यह कानून किसानों के हित में है. सरकार तो इस पर बातचीत करना चाहती है. आज न कल इस समस्या का समाधान हो जाएगा.