PANTA: केन्द्र सरकार के सेना भर्ती की योजना अग्निपथ और अग्निवीर योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में हिंसा हो रही है। छात्रों के संगठन ने 18 जून को बंदी का एलान किया था जिसके तहत पटना के हर चौक चौराहे पर पटना पुलिस के साथ साथ पुलिस फोर्स को लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि बीजेपी नेताओं और पार्टी दफ्तर का टारगेट किया जा रहा है। जिसको देखते हुए पटना बीजेपी आफिस को पूरी तरह सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है।
सुबह से ही बीजेपी आफिसे के अंदर और बाहर पुलिस के जवान घेरा डालकर खड़े हैं। डीएसपी ला एन्ड आर्डर खुद बीजेपी आफिस की मॉनेटरिंग करने पहुंचे। इनके साथ सदर एसडीएम भी मौजूद दिखे। जिन्होंने खुद सुरक्षा का जायजा लिया। बिहार बंद के दौरान किसी भी हिंसा से निपटने के लिए पुलिस दावा कर रही है।
आपको यह भी बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे बिहार में हिंसा हो रही है। जगह जगह ट्रेने आग के हवाले की जा रही है। इसमें सेना भर्ती के युवा से ज्यादा असमाजिक तत्व शामिल है। खासकर दानापुर में जिस तरह फरक्का एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रशासन के लिए हिंसा से निपटना चुनौती बनी हुई है। विपक्ष ने भी सरकार की योजना का विरोध किया है। विपक्ष ने बिहार बंद को पूरी तरह सफल बनाने का आह्वान किया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट
अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद, Z++ से भी ज्यादा सुरक्षा घेरे में बीजेपी पटना ऑफिस

Leave a comment
Leave a comment