BIHAR – ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 2003 के बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक दिलाया है जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी है।
अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक जीतने पर श्री नीरज चोपड़ा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करें।