PATNA: विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली से पटना पहुंचे । पटना एयरपोर्ट पर मीडिया का सवाल देते हुए सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।
पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ” नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। नीतीश कुमार के शासन में अब बिहार नहीं चल सकता। यह उनके पार्टी के लोग ही अब चैलेंज करने लगे हैं।”
दिल्ली में बीजेपी की हुई बैठक पर सम्राट चौधरी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा “चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, उसी की बैठक दिल्ली में हुई है। इसके पहले वर्चुअल बैठक हुई थी। कल सीधे तौर पर बैठक हुई है। अब बीजेपी पूरी तैयारी में है। बिहार के दो उपचुनावों में भाजपा ने बुरी तरह से महागठबंधन को परास्त किया है। आगे भी जो बिहार के कुढ़नी में उपचुनाव होने हैं उस चुनाव में हम लोग जीत हासिल करेंगे।
वहीं चलते चलते मीडिया ने जब सवाल पूछा कि कुढनी विधानसभा चुनाव महागठबंधन की तरफ से जदयू के खाते में गई है, जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, तो भाजपा कितनी टिकेगी ? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा “महागठबंधन के किसी भी दल के के खाते में जाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि नीतीश कुमार के खाते में यदि गई तो और अच्छा है, नीतीश कुमार और अप्रसांगिक है, उनके पास कोई भी वोट नहीं है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट