पटना : पूरा देश के साथ-साथ बिहार भी कोरोना महामारी से जुझ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गया है. वहीं बिहार में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1423 हो गई है जबकि इस महामारी से नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं कोरोना से अभी तक 493 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार के 38 जिला कोरोना से ग्रसित है.
बिहार में अब पेट्रोल-डीजल करीब दो रुपए प्रति लीटर महंगे हो जाएंगे. सोमवार को सरकार ने पूर्व से प्रभावी वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की दरों में परिवर्तन कर दिया. इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने भी सहमति दे दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट की दरों में संशोधन समेत आठ प्रस्तावों पर स्वीकृति दी. पूर्व की भांति लॉकडाउन को देखते हुए इस बार भी बिहार कैबिनेट की बैठक वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुई.
दो तरह की थीं वैट दरें
कैबिनेट (मंत्रिमंडल) की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक वैट की दो दरें प्रभावी थीं. पेट्रोल की दर यदि 65 रुपए से अधिक है तो 22 प्रतिशत वैट लगता था. इसी प्रकार यदि पेट्रोल की कीमत 65 रुपए से कम है तो 26 प्रतिशत वैट लगता था. डीजल में यह दर 64 रुपए प्रति लीटर से कम रहने पर 19 परसेंट और 64 रुपए से अधिक रहने पर 15 परसेंट थी. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होने वाले उतार-चढ़ाव से राजस्व का काफी नुकसान होता था.
दोनों में दो-दो रुपए का इजाफा होगा
इसके बाद सरकार ने राजस्व में वृद्धि के इरादे से अब वैट की नई दरें प्रभावी की हैं. मंत्रिमंडल के फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत कुछ भी रहने पर उस पर 26 परसेंट वैट या 16.65 पैसे सरकार को देने होंगे. इसी प्रकार डीजल की किसी भी कीमत पर 19 परसेंट वैट अथवा 12.33 पैसे सरकार लेगी. स्पष्ट कर दें कि जो कीमत अधिक होगी उसी के आधार पर राशि ली जाएगी. सरकार के फैसले के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब दो-दो रुपए की वृद्धि हो जाएगी.
पटना में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के लिए 504 पद
पिछले वर्ष बरसात के मौसम में पटना में काफी जल-भराव हुआ था. एक बार पुन: मानसून का मौसम आ रहा है. जिसे देखते हुए मंत्रिमंडल ने पटना नगर निगम क्षेत्र में ड्रेनेज पंप स्टेशन के संचालन के लिए 17.42 करोड़ रुपए की लागत पर विभिन्न श्रेणी के 504 पदों के सृजन की मंजूरी भी दी है.
आर्सेनिक प्रभावित 252 गांवों में शुद्ध पानी की आपूर्ति
मंत्रिमंडल ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के दो प्रस्ताव पर विमर्श के बाद सर्वाधिक आर्सेनिक प्रभावित बेगूसराय के मटिहानी, बरौनी व बेगूसराय एवं भागलपुर के कहलगांव एवं पीरपैंती के कुल 252 गांवों में शुद्ध पानी आर्पूति के लिए पुर्व की योजनाओं को पुनरीक्षित करते हुए क्रमश: 2.53 करोड़ और 2.67 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की है.
59 पीठासीन पदाधिकारियों के पद को अवधि विस्तार
मंत्रिमंडल ने शिक्षक एवं कर्मचारी शिकायत निवारण नियमावली 2013 के तहत सभी जिले में गठित अपीलीय प्राधिकार में नियुक्त 59 पीठासीन पदाधिकारियों क 31 जुलाई तक का अवधि विस्तार देने का प्रस्ताव मंजूर किया है.
दो सौ किया जाएगा मनरेगा श्रम दिवस
सीएम नीतीश ने कहा कि श्रमिकों के स्किल की विवरणी के अनुरूप क्या-क्या नये उद्योग लगाये जा सकते हैं, क्या मदद दी जा सकती है, इस पर विचार करें. आवश्यकता होने पर नीतियों में सुधार किया जा सकता है. इसके लिए वित्त विभाग, उद्योग विभाग, श्रम विभाग और अन्य संबंधित विभागों के सचिवों की एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स बनायी जाये, जो इस संबंध में सुझाव देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा में अधिकतम श्रम दिवस की सीमा को 100 से 200 करने तथा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बीमा से संबंधित तिथि विस्तार के लिए केंद्र से अनुरोध करें.
अन्य फैसले
- दरभंगा के जिला अवर निबंधन कार्यालय के क्षेत्राधिकार से बहेड़ी, मनीगाछी एवं ताराडीह अंचल को हटकार बहेड़ा के क्षेत्राधिकार में शामिल करने व दरभंगा एवं बहेड़ा के क्षेत्राधिकार का नए सिरे से निर्धारण करने का प्रस्ताव मंजूर.
- बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन सेवा भर्ती नियमावली 2007 में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर. मत्स्य विज्ञान में पास उम्मीदवारों को मिलेगा वेटेज.
- किशनगंज के टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को 2012 से अनुपस्थित रहने के बाद सेवा के बर्खास्त करने का प्रस्ताव मंजूर.