द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की दो विधानसभी सीट मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर आज उपचुनाव हो रहे थे. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता अपना फैसला सुना दिया. बिहार विधानसभा के दो सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से आज मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराए गए. दोनों सीटों पर कुल मतदान का प्रतिशत 49.59 रहा.
आपको बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर 49 फीसदी वोटिंग हुई. 2015 में 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ था, 2020 के विधानसभा चुनाव में 54.43 प्रतिशत था. वहीं मुंगेर के तारापुर सीट पर 50.05 फीसदी मतदान हुआ. 2015 में 52.66 प्रतिशत मतदान हुआ था, 2020 के विधानसभा चुनाव में 55.08 प्रतिशत था. विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज वोट डाले गए. इसे लेकर मतदान केंद्र पर जहां पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. यहां 52 बूथ नक्सल प्रभावित, जहां बीएसएफ जवानों की तैनाती रही.