द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की दो विधानसभी सीट मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर आज उपचुनाव हो रहा है. दोनों सीटों पर मतदान के लिए शुक्रवार को ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. पुरुष और महिला वोटर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की किस्मत को आज ईवीएम (EVM) में बंद करेंगे. दो नवंबर को मतगणना होगी.
आपको बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट पर 1:20 बजे तक 38 फीसद मतदान हुआ है. वहीं कुशेश्वरस्थान में एक बजे तक 36.55 फीसद वोटिंग. तारापुर में कई मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.