पटना : बिहार बोर्ड ने आगामी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. बताया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान ऐप से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी. बोर्ड ने यह फैसला परीक्षा में धांधली को रोकने के मकसद से किया है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाले हर एग्जाम की निगरानी अब विशेष ऐप से किया जाएगा. ऐप को सभी जिले के डीईओ सहित आला अधिकारी से जोड़ा जाएगा. आने वाले दिनों बोर्ड इसके लिए परीक्षण कार्यक्रम भी चलाने की तैयारी में है.
बिहार बोर्ड ने लिया ये भी फैसला
बिहार बोर्ड (Bihar Board Exam 2020) ने अगले साल 2021 के फरवरी माह में होने वाली मैट्रिक परीक्षा (BSEB 10th Exam) की तैयारी क्रैश कोर्स के माध्यम से जिले के हाई स्कूलों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुरू की जाएगी.

ये है एग्जाम शेड्यूल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से मैट्रिक की परीक्षा का शिड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा अगले साल फरवरी माह में 17 से 24 तारीख तक जिले में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चलेगी.