PATNA : कल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया और इसमें जो टॉप 6 पोजीशन पर परीक्षार्थी रहे है। उनके मनोबल को बनाए रखने के लिए बिहार बोर्ड ने अपना पिटारा खोल दिया है। आपको बता दें कि ,बेटियों ने एक बार फिर हर संकाय में अपना परचम लहराया है।
वहीं रैंक 1 हासिल करने वाले को 1 लाख नगद ,एक लैपटॉप और एक किंडल मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार नगद एक लैपटॉप और एक किंडल दिया जाएगा। इतना ही नहीं परीक्षा में तृतीय स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार नगद एक लैपटॉप और एक किंडल दिया जाएगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट