PATNA :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई है। इस बार परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।इंटर परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली गणित की परीक्षा आयोजित की गई है। और दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा है। आपको बता दें कि बिहार के कुल 1464 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा परीक्षा आज शुरू ली जा रही है.
बिहार बोर्ड ने विशेष फरमान जारी किया है कि छात्र जूता मोजा पहनकर परीक्षा नहीं दे सकते है। इतना ही नहीं कड़ी चेकिंग के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,घड़ी पहनकर छात्रों को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. बता दें हर केंद्र पर धारा 144 लगा दी गई है. जिससे कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है.
परीक्षा के पहले दिन को लेकर छात्रों ने कहा गणित की परीक्षा है, थोड़ा डर तो लगता ही है लेकिन पढ़कर आए हैं. 100 में 80 90 नंबर तो ले ही आएंगे।पहली पाली की परीक्षा 9.30 से प्रारंभ होकर 12.45 तक चलेगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसके लिए समिति की ओर से बिडियो फोटो ग्राफी के साथ- साथ सी सी टी वी कैमरों भी लगाई गई है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट